युवती के फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
सिवाना युवती के फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार, 6 माह पर्व युवती से किया था दुष्कर्म, सिवाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी हनुमानाराम को किया गिरफ्तार, आरोपी सिवाना पुलिस थाने के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल हैं।
सिवाना बालोतरा: सिवाना पुलिस थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया की हड़मानाराम भील निवासी थानमाता हिंगलाज ने मेरे एकांत के फोटो विडियो जान पहचान वालों में फैलाने की धमकी देकर 6 महिने पहले मेरे साथ जबरदस्ती विवश कर दुष्कर्म किया। घटना को लेकर युवती ने अपने परिजनों को बताया युवती के परिवारजन हनुमानराम को समझाने के लिये आये तो हनुमानराम व उसके भाईयों युवती के भाईयों के साथ मारपीट की। मामले को लेकर सिवाना पुलिस ने रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।
सिवाना थाना थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में आरोपी हनुमानाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी ने बताया की प्रकरण महिला अत्याचार से संबन्धित होने व प्रकरण की गम्भीरता को देखतेहुये थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनिकी व आसूचना के आधार पर दुष्कर्म के आरोपी हनुमानाराम पुत्र चिमनाराम जाति भील निवासी थानमाता हिंगलाज जो थाना सिवाना के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था, को दस्तयाब कर बाद पूछताछ अन्वेषण के जूर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।