राखी:(समदड़ी)सितंबर गुरुवार को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर राज्य सरकार के आदेशानुसार बालोतरा जिले के समदड़ी ब्लॉक में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राखी के प्रधानाचार्य भंवरसिंह राव को सम्मानित होकर गांव लौटने पर ग्रामीणों व रामदेव मित्र मंडल तथा पीईईओ क्षेत्र राखी के समस्त कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों द्वारा पीईईओ राखी का साफा माला व शाल द्वारा बहुमान किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राखी के उप प्रधानाचार्य डॉ मुकेश खलदानिया ने बताया कि हमारे प्रधानाचार्य महोदय के कुशल -नेतृत्व, समय -प्रबंधन व नेतृत्व- कौशल के कारण यह विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी हमेशा से अव्वल रहा है। शिक्षाविद् पन्नेसिंह शेखावत ने बताया कि प्रधानाचार्य बीएस. राव प्रभावशाली कुशल वक्ता होने के साथ-साथ आत्मविश्वासी तथा सभी सहकर्मियों व विद्यार्थियों को हमेशा के लिए प्रेरित करते रहते हैं। स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भगवतसिंह चौहान ने बताया कि की प्रधानाचार्य महोदय हमेशा के लिए पीईईओ क्षेत्र के सभी कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। और उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को भी अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी भाग लेने को प्रेरित करते रहते हैं, कि आप अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ो। कोई भी रास्ता सुनो तो पीछे मुड़कर नहीं देखना है हमेशा आगे बढ़ते रहो। इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के समस्त कर्मचारीगण, ग्रामीण जन तथा रामदेव मित्र मंडल की समस्त कार्यकारिणी व सभी सदस्य उपस्थित रहे।
समदड़ी ब्लॉक में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित होने पर बी.एस. राव का ग्रामीणों व रामदेव मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत
September 06, 2024
समदड़ी ब्लॉक में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित होने पर श्रीमान बी.एस. राव का ग्रामीणों व रामदेव मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत।