Food

ताजा खबर

दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर 25 सितंबर बुधवार को बालोतरा में आयोजित होगा

विशेषज्ञ चिकित्सको की जांच उपरांत दिव्यांग प्रमाण-पत्र होगें जारी


बालोतरा, 23 सितंबर। राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय बालोतरा में दिव्यांगजनों के लम्बित दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 25 सितंबर, बुधवार को किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि 25 सितंबर, बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होने वाले विशेष शिविर में हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश चौधरी, नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वरलाल सुथार, मनोरोग विशेषज्ञ ओम प्रकाश डूडी एवं नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल जैन अपनी सेवाऐं देगें। 
उन्होने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक की जांच के उपरान्त दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किये जायेगे।