बालोतरा थाना के एनडीपीएस प्रकरण में वांछित ईनामी अपराधी सुरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया, अपराधी आले दर्जे का शातिर है जो एमडी व स्मैक सप्लायर प्रकरणों में है वांछित था जिसको पुलिस न गोगुन्दा थाना से गिरफ्तार किया।
बालोतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत वांछित ईनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया अपराधी आले दर्जे का शातिर है जो एमडी व स्मैक सप्लायर प्रकरणों में है वांछित था।
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया की गठित पुलिस टीम द्वारा कई प्रकरणों में वांछित 10,000 रूपये के ईनामी अपराधी सुरेश विश्नोई को दस्तयाब कर थाना के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपराधी बालोतरा, जसोल, विवेक विहार, राजीव गांधी नगर आदि थानों के प्रकरणों में वांछित चल रहा था।
पुलिस ने बताया की 15 जनवरी 24 को थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा बालोतरा से विधि से संघर्षरत किशोर के कब्जे से 07 ग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था पुलिस अनुसंधान पूर्व में विधि से संघर्षरत किशोर को माननीय न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया। उक्त प्रकरण में शरीक वांछित मुलजिम सुरेश विश्नोई जो लंबे समय से फरार चल रहा था।
आरोपी पर था दस हजार का ईनाम:
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी सुरेश के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा, जसोल, विवेक विहार, राजीव गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट व धोखाधड़ी के मामले दर्ज होने से पकड़े जाने के भय से अपने ठिकानों से फरार था। पुलिस द्वारा बार-बार आरोपी के ठकानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए मगर आरोपी पुलिस की भनक लगने पर मौके से फरार हो जाता था। जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोतरा द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम की घोषणा की कर विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी को गरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक / एमडी खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।