महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश, रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
- जसोलधाम में पौष शुक्ल त्रयोदशी का महापर्व: श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
- दीपोत्सव पर हमारा समाज, हमारी संस्कृति और सभ्यता वास्तविक उजाले में हो रोशन : रावल किशन सिंह जसोल
- मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, करीब 50 लाख रूपये की डोडा पोस्त को एम्बुलेंस वाहन से जब्तकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- ग्राम पंचायत मूठली में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने गंभीरता से सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
- युवती के फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
- तस्करी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 लाख रुपए कीमत की 170 कि.ग्रा. अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार
- अस्पताल में इलाज के लिए हर बार नहीं ले जानी पड़ेगी पर्ची
- दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर 25 सितंबर बुधवार को बालोतरा में आयोजित होगा
- महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश, रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
शाइन टुडे@सिवाना
सिवाना कस्बे में कॉलेज के छात्र-छात्राओं
द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया की पिछले 6 माह से महिलाओं छोटी बच्चीयों पर अत्याचार की घटनाये बेतहाशा बढ़ रही है। ज्ञापन के माध्यम से बीती कुछ महीनों में हुई घटनाओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया की 20 अगस्त को जोधपुर में 3 साल की बच्ची के साथ होम गार्ड के जवान ने बच्ची के साथ बलात्कार किया। वही बताया की 17 अगस्त को जोधपुर में 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करके फेंक दिया।
ज्ञापन में कहा की14 अगस्त को जोधपुर के बासनी में 11 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार की घटना हुई वही 9 अगस्त को कलकता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दिल दहला देने वाली बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जिस से पूरे देश की बच्चियां डरी हुई है तो 30 जुलाई उत्तराखंड में एक नर्स जो अस्पताल से लौट रही थी तो उसके साथ 4 लोगो ने सामूहिक बलात्कार करके उसका सर काट कर मार डाला। वही बताया की 07 मई कों मध्यप्रदेश में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ 5 लोगों ने बलात्कार किया । ज्ञापन में बताया की प्रतिदिन घट रही घटनाओं और इसे रोकने में देश और प्रदेश सरकार की नाकामी से देश में भय का माहौल है, सरकार की कोई गंभीर कोशिश नहीं है। बलात्कारियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर तुरंत सजा ए मौत देने की बात कही।
कस्बे में छात्र-छात्राओं की आक्रोश रैली एवं ज्ञापन के दौरान भोपालसिंह कुण्डल ,सोहन कंवर, राजपुरोहित,विक्रम सिंह भाटी,नेहा राठौड़ के नेतृत्व में भारत और राजस्थान में हो रहे महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बलात्कार को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को तहसीलदार सिवाना के मार्फत ज्ञापन भेजा जिसमें बलात्कार करने वालो को सजा ए मौत देने का आह्वान किया गया, इस मौके पर एडवोकेट इमरान खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों और महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिए जिससे अपनी सुरक्षा कर सके। इस मौके पर एडवोकेट विक्रम जैन, प्रवीण राजपुरोहित, रमेश गोलीया,निजाम मुल्तानी, महावीर सिंह पादरडी, रमेश देवंदी, रुक्मणी बिश्नोई, पूर्ण मेघवाल, कविता, रवीना, देवी और सैकडो संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद रही।