जिला पुलिस बालोतरा द्वारा "ऑपरेशन मदमस्त" के तहत कार्यवाही, 04 प्रकरण दर्ज, 02 आरोपी गिरफ्तार
बालोतरा: पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा कुंदन कंवरिया ने बताया कि विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान "मदमस्त" के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धमेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व समस्त वृताधिकारी जिला बालोतरा के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारी जिला बालोतरा के नेतृत्व में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब की ब्रांच, अवैध रूप से शराब परिवहन/बिक्री पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही पुलिसः- ज्ञात रहे अपराधी अक्सर अपराध करने से पहले शराब का सेवन करता है, उसके बाद अपराध की रूपरेखा तैयार कर घटना कारित करता है, लिहाजा समय रहते उसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही से अपराध को रोका जा सकता है। इसलिए उक्त अभियान के तहत कार्यवाही की जाना आवश्यक है जिससे आमजन व महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। इसी क्रम में अधिकाधिक कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धमेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व समस्त वृताधिकारी जिला बालोतरा के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारी जिला बालोतरा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। उपरोक्तानुसार गठित पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की ब्रांच, अवैध रूप से शराब परिवहन / बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जसोल, पचपदरा, कल्याणपुर व सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।