Food

ताजा खबर

मां के चरणो में स्वर्ग है,हम चाहे तो भी उसका कर्ज नही उतार सकते है: खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिनमणिप्रभसूरी

सूरत: सूरत शहर के पाल क्षेत्र में चातुर्मास कर रहे खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज ने अपने रविवारीय प्रवचन में कहा की आज का रविवार मां को समर्पित है और आज हमे मां की व्याख्या के बारे में बात करनी है स्थानीय श्री कुशल कांति खरतरगच्छ भवन के खचाखच भरे प्रवचन हाल में अपने प्रवचन में कहा की आज हमे अपने बचपन को याद करना है जब हमे अच्छे बुरे का कोई ज्ञान नहीं था,जहर या मिठाई का बोध नहीं था,अग्नि के बारे में नही समझते थे ऐसे समय में हमे बचपन से लेकर समझने लायक की उम्र तक हर बात का ज्ञान देने वाले हमारे ऊपर दो हाथ थे उन हाथो ने हमे हर तरीके का ज्ञान बताया सिखाया उसका भान करवाया वो हाथ थे हमारी जन्म दात्री हमारी मां के। मां के उपकारों को हम कभी भी नही भुला सकते है मां ने सभी तरह के संस्कार दिए
मां के चरणो में आज के दिन कृतज्ञता के पुष्प अर्पित करने से परिवार में घर ने खुशीहाली आती है और घर स्वर्ग बन जाता है इसलिए तो मां के चरणों में स्वर्ग का स्थान बताया गया है।
मां के उपकारों के बदले में हम जिंदगी भर लगा देवे तो भी हम उसका कर्ज़ नही चुका सकते है।
जन्म से लेकर बड़े होने तक मां ने अपना पूरा जीवन अपने बच्चे के लिए कुर्बान कर दिया था।मां ने अपने सुख को बच्चो के बेहतर जीवन बनाने में भुला दिया था।
कुशल कांति खरतरगछ संघ में इन दिनों तपस्या की झड़ी लगी हुई जिसमे सिद्धि तप सहित अन्य कई तपस्याए गुरुदेव की निश्रा में चल रही है।