सिवाना(बालोतरा):
सिवाना उपखंड क्षेत्र के धारणा गांव के
सरकारी विद्यालय में एक व्यक्ति चाकू और पेट्रोल लेकर घुसा गया, युवक ने विद्यालय के दो अध्यापकों और स्कूली बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया, वारदात में दो अध्यापकों सहित स्कूल के चार बच्चों को चोटे आई हैं, वारदात में गंभीर घायल हुए एक अध्यापक को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।
सिवाना से धारणा जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली बेरी धारणा के सरकारी स्कूल में चाकू और पेट्रोल लेकर एक व्यक्ति पहुंच गया, हमलावर व्यक्ति बाबू राम 40 भील हैं जो पास ही के मिठोड़ा गांव का बताया जा रहा है, जिसने चाकू से अध्यापकों व स्कूली बच्चों पर चाकू से हमला किया हैं। घटना को लेकर स्कूल अध्यापिका विमला ने बताया की हमलावर स्कूल में घुसा और क्लास रूम का गेट बंद कर दिया और पेट्रोल डालने वाला था कि सर ने आकर लात मार कर गेट खोल दिया, तब हमलावर ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, दो अध्यापकों को चोटे आई हैं जिसमें एक अध्यापक को तो बहुत ज्यादा गंभीर चोट आई है, विद्यालय के बच्चों को भी चोटे आई है
अध्यापिका ने बताया की सभी बच्चे घबराए हुए हैं।
घटना में स्कूल के एक अध्यापक को गंभीर घाव लगे, घायल हुए अध्यापकों व बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक अध्यापक की हालत को गंभीर देखते हुए बालोतरा से जोधपुर रेफर किया गया।
घटना को लेकर मोकलसर चौकी इंचार्ज इमरान खान ने बताया की वारदात करने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी बताई जा रहा है जो कुछ दिन पूर्व मिठोडा गांव में मोबाइल के टावर पर चढ़ा था, व्यक्ति ने स्कूल में घुसकर चाकू से दो अध्यापकों व कुछ स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों को बचाव के लिए आए अध्यापक को व्यक्ति ने चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया हमले में स्कूल के दो अध्यापकों व स्कूली बच्चों को भी चोटे आई है, इस दरमियानजो स्कूल में चीख पुकार सुनकर बच्चों को बचाने के रास्ते पर जा रहे एक युवक ने मौके पर पहुंचा बीच बचाव किया उसको भी चोट आई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्कूल के आगे गमीण इकट्ठा हो गए वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और रास्ता जाम कर दिया। हमलावर व्यक्ति को ग्रामीणों ने स्कूल में पेड़ से बांधकर रखा है। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन मय जाब्ता मौके पर मौजूद है।
हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वही ग्रामीणों द्वारा रास्ता अवरुद्ध कर पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं की आरोपी के साथ और अन्य लोग थे उनको भी गिरफ्तार किया जाए।
वही मामले को लेकर घटनास्थल पर मौजूद सिवाना डीवाईएसपी से संपर्क करना चाह लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष, पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर हैं, बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हैं एसपी कुंदन कंवरिया व एएसपी धर्मेंद यादव भी पहुचे मौके पर,
ग्रामीणों से कर रहे समझाईस।