बालोतरा जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत अवधि पार तेल को रिपेक करने के संदेह पर व्यापारी के विरुद्ध की कार्यवाही में 1624 लीटर तेल सीज कर जांच को नमूने भेजे गए।
बालोतरा: आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशानुसार जिले में मंगलवार को बालोतरा में शिकायत के आधार पर तेल व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1624 लीटर तेल जब्त किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारभिक निरीक्षण करने पर यह प्रतीत होता हैं कि व्यापारी द्वारा अवधि पार तेल को रिपेक करके बेचा जा रहा है, के अंदेशा के कारण 1624 लीटर तेल (सरसों का तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल व रिफाइंड वेजीटेबल तेल) को सीज किया गया है। 3 नमूने जांच हेतु लिए गए।
उन्होंने बताया कि सभी नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में मिलावट आने पर fssa 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।