बालोतरा: डॉ अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संघठन (अजाक) बालोतरा की पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई । मीटिंग की शुरुआत डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्जित कर की गई।बैठक में राज्य स्तरीय संगठन द्वारा मनोनीत अध्यक्ष गणेशाराम बुनकर और महासचिव नरपत चौहान ने अजाक सँविधान की शपथ ली।
कार्यक्रम में नेशनल अवार्डी सालग राम परिहार ने संघठन में युवाओं को तन मन व धन से सहयोग देने का आह्वान किया। स्टेट अवार्डी भैरूलाल नामा ने सभी कर्मचारियों से अनुसूचित जाति के हितों का की रक्षा करने का आह्वान किया। मानाराम मेघवाल अध्यक्ष अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी बालोतरा ने संगठन वैचारिक रूप से मजबूत करने की बात कही । मदनलाल जीनगर सचिव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने अधिक से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को संगठन से जोड़ने की बात कही।
अध्यक्ष गणेशाराम बुनकर ने अजाक संगठन के लक्ष्य और अजाक संगठन के विधान के बारे में विस्तार से बताते हुए अजाक संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
विभिन्न मुद्दो पर चर्चा
मीटिंग में आगामी बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने ,अटकी हुई भर्तियों और पद्दोन्नति को शीध्र क्रियान्वित करने ,पारदर्शी स्थानान्तरण नीति बनाने ,RGHS योजना का सरलीकरण करने,दूरदराज लगे कर्मचारियों को विशेष भत्ता दिलाने सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी।
जिला कार्यकारिणी का गठन-
बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष व महासचिव द्वारा किया गया जिसमें उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जीनगर,सचिव -लक्ष्मण लोहिया,सुरेश कुमार, देवी इनखिया,सयुक्त सचिव -संजीव वारेसा,सीताराम जीनगर,केशाराम परमार,कोषाध्यक्ष भरत धारू, प्रवक्ता-मोटाराम व प्रेम जोगसन सहित दस अजाक सदस्य मनोनीत किये गये। एवं प्रत्येक तहसील स्तर के अध्यक्ष व सचिव का मनोनयन किया गया ।
ये रहे मौजूद
उक्त बैठक में डॉ डी आर गोसाई, राजूराम विराच,गुलाराम पन्नू,दुदाराम बारूपाल, बगदाराम बॉस ,मोटाराम पंवार,रामचंद्र जोगावत, फरसाराम सराणा,नारायण गेंवा,जगदीश हिन्दल,मुकेश सोनगरा,तोगाराम जोगसन,दयाराम,पारसमल चौहान, सांवलाराम डांगी, कांतिलाल जीनगर,भीमाराम देवपाल,बाबूलाल सोलंकी, बाबूलाल वलियॉन, कमलेश देवपाल,नारायण लाल, लाखेश जीनगर,भगवानाराम मेघवाल,सुरेश,दयाराम गहलोत, प्रवीण चौहान, चेतन बॉस,बाबूलाल पन्नू,मोहनलाल परमार,भरत सोनगरा,मदनलाल मेघवाल,केशाराम परमार,कमलेश सोनगरा,भंवरलाल राणावत, जगदीश व्यास,दुदाराम चौहान, जितेंद्र कुमार,गणपत राम,नरेश जाटोल,टीकमाराम चिड़ियारा, मुकेश तंवर,ढलाराम गढ़वीर,देवीलाल मेघवाल, पृथ्वीराज जीनगर,बीजाराम भाटी, सहित अनुसूचित जाति के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे महासचिव नरपत चौहान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया