Food

ताजा खबर

जिला कलक्टर ने भीमगौड़ा में की रात्रि चौपाल


प्रस्तुत परिवादों के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश


बालोतरा, 19 जून। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भीमगौड़ा में रात्रि चौपाल कर उपस्थित स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई की। 
रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने मुख्यतः बिजली, पानी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के संबंध में परिवेदनाएं प्रस्तुत की। ज़िला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सभी परिवादों का त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।जिला कलक्टर ने आमजन से बात कर क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होने अधिकारियों को गर्मी के मद्देनजर पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की परिवेदनाओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने उत्तरदायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को सरकारी कार्यालय में आने वाले आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनने एवं समयबद्ध रुप से निस्तारित करने का निर्देश दिए। 
इस दौरान जिला रसद अधिकारी ने ई केवाईसी करवाने एवं ई केवाईसी में आ रही समस्या के समाधान के बारे मे जानकारी प्रदान की।
 रात्रि चौपाल में सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत समेत सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास कार्यों का लिया जायजा
रात्रि चौपाल के आयोजन से पूर्व जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आसोतरा सिवाना बाईपास एवं मोकलसर बाईपास पर निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 325 का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान कार्य को पूरा करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समयबद्ध रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो।