जसोल- देशभर से जसोलधाम पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान, जसोल ने राहत पहुंचाई है। प्रतिमाह जसोलधाम में हजारो श्रद्धालु माता के दर्शनों को पहुंचते है। ऐसे में आवारा सांडों से भय बना होता है कि कंही वो उनको नुकसान नही पहुंचा पाए। जिसको ध्यान में रखते हुए संस्थान ने आवारा सांड के आतंक पर अंकुश लगाने के लिये कदम उठाया। और पिछले 23 दिनों में 300 सांडों को जसोल से सिणली भेजा गया। जंहा श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मालाजाल (तिलवाड़ा) की ओर से उनकी देखभाल की जाएगी। संस्थान के द्वारा शुरू की गई पहल की दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के साथ जसोल ग्रामवासी भी सराहना कर रहे है। बता दे कि जसोलधाम ने आवारा घूमते और आम लोगों के लिये घातक बन रहे सांडो को पकड़ राहत दी। संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़कर जसोल से सिनली भेजा गया ताकि जसोल ग्रामवासियों व माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि जसोलधाम सामाजिक सरोकार कार्यों के तहत हर संभव सहायता के लिए प्रयासरत रहता है।
पिछले महीनों के दौरान संस्थान ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जसोल ग्राम मुख्य सड़क (जसोल फांटा से आदर्श विद्या मंदिर) चाहे सफाई हो या सौंदर्यीकरण का काम हो या फिर हिट वेव में गर्मी से बचाव के लिए टेंट व पेयजल इन सभी आम लोगों से जुड़ी समस्याओं से राहत देने का कार्य किया है।