अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही:पुलिस ने करीब 1.70 करोड रूपये के 34 क्विंटल 38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को ट्रक के साथ जब्त किया
बालोतरा
बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशानुसार मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए बालोतरा पुलिस व डीएसटी जोधपुर ग्रामीण की संयुक्त कार्यवाही मे नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से करीबन 1.70 करोड के कुल 140 कटटो में भरे हुए 34.38 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त के साथ एक ट्रक को जब्त करने में सफलता मिली।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशो मे मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा-निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में मण्डली पुलिस थाना के उनि थानाधिकारी महेश गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम मण्डली व डीएसटी जोधपुर ग्रामीण द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए विशेष नाकाबंदी के दौरान एक बंद बॉडी ट्रक में से करीबन 1.70 करोड के कुल 140 कटटो में भरे हुए 34.38 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त व के साथ परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त करने में सफलता मिली।
अवैध डोडा पोस्त पर कार्यवाही को लेकर मण्डली पुलिस थाना के उनि थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया की पुलिस कार्यवाही 11 जुन को रात्रि में मण्डली पुलिस व डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण को सूचना मिली कि जोधपुर सीमा से परालिया की तरफ एक बंद बॉडी ट्रक आ रहा है जिसमे अवैध मादक पदार्थ होने की पूर्ण संभावना है। जिस पर पुलिस की दोनो टीमों द्वारा सरहद परालिया में विशेष नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक बंद बॉडी ट्रक रजि. नम्बर आरजे 14 जीएफ 2524 ग्वालनाडा से परालिया तरफ आया ट्रक चालक को पुलिस की भनक लगते ही ग्वालनाडा परालिया रोड़ पर ट्रक छोड अंधरे का फायदा उठाकर भाग गया। उक्त संदिग्ध ट्रक को चैक किया तो उसमें भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिला जिसे पुलिस ने ट्रक के साथ जब्त किया ।
140 कटटो में 1.70 करोड का डोडा पोस्त:
पुलिस कार्यवाही मे कुल 140 प्लास्टिक के कटटो में भरे हुए 34. 38 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त मिले है जिसकी बाजार कीमत करीब 1.70 करोड का डोडा पोस्त बताया जा रहा है। पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त अज्ञात तस्करो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है