सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
बालोतरा, 18 मई। शनिवार को जिला कलेक्ट्रट कार्यालय में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के प्रति सजग करने के साथ हैलमेट की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होने ओवरलोड वाहनों की रोकथाम एवं बिना नम्बर की गाड़ियों के संचालन पर रोक हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ऑवर ब्रीज पर रात्रि के समय रोड़ लाईट व्यवस्था सुनिश्चित करनें एवं दुर्घटना संभावित स्थलों का चयन कर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होने रात्रि के समय चलने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध करवाने एवं सख्ती के साथ पालना करवाने के निर्देश दिए। मानसून सीजन से पुर्व राजमार्गों पर पेचवर्क के कार्यों को पुर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, समस्त उपखण्ड अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश जोशी एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।