दिव्यांगजनों को ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिविर आज से
बालोतरा, 13 मई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की अनुपालना में दिव्यांगजनों को ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिले में मंगलवार, 14 मई से शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने बताया कि दिव्यांगजनों को ऑनलाईन दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिले में मंगलवार से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि 14 मई को बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय, 16 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी एवं 18 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाणा में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश कुमार एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रामनिवास अपनी सेवाएं देगें।
इसी क्रम में 22 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पायला कला, 23 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी एवं 24 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ओमप्रकाश खत्री एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रामनिवास अपनी सेवाएं देगें। उन्होने बताया कि 28 मई को उप जिला चिकित्सालय बायतु, 30 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटोदी एवं 31 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिड़ा में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजुराम एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रामनिवास अपनी सेवाएं देगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शिविर स्थल पर विशेषज्ञों की टीम को बेस एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि शिविरों में अस्थि रोग एवं चर्म रोग के अतिरिक्त मनोरोग एवं अन्य रोग के दिव्यांग प्रमाण पत्र के आवेदनों को एकत्रित कर जिला स्तर पर प्रत्येक माह एक शिविर आयोजित कर सभी प्रकार के विशेषज्ञों की सेवाऐं जोधपुर से प्राप्त कर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र जारी किये जायेगे।