पक्षियों के कंठ तर करने को लगाएं परिंडे, दूसरों को भी करें प्रेरित
May 02, 2024
सिवाना.मानव सेवा संस्था द्वारा चलाए जा रहे एक परिवार एक परिंडा अभियान के तहत बुधवार को अर्जियाना में संभाग अध्यक्षा शांतिदेवी गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष कान सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में परिंडे वितरित किए गए। समाजसेवी भागीरथ गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से न केवल इंसान, बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान है। जिसे देखते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के कंठ तर करने को पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। प्यासे को पानी पिलाने से बहुत पुण्य अर्जित होता है। जिला महामंत्री किशोर पटेल ने जानवरों व पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की क्षेत्र में तालाब व अन्य जलस्रोतों की कमी के कारण पशु-पक्षियों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से उन्हें गर्मी के दौरान काफी परेशानी होती है। कई बार उनकी मृत्यु भी हो जाती है। एक बूंद की तलाश में सूखे नल में चिड़िया कैसे मुंह लगाए रखती है, यह कई बार देखा गया है। पानी की कमी से कोई चिड़िया नहीं मरनी चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष कान सिंह ने कहा कि जितना हो सके पक्षियों के संरक्षण को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि लोगों को प्रेरित करने के लिए फेसबुक व इंस्टारग्राम पर फोटो शेयर करें ताकि लोग उन्हें देखकर जागरूक हो। प्रदेश प्रभारी कैलाश सिंह राजपुरोहित घाणा ने लोगों से दोपहर के वक्त घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर की छत पर, बालकनी, झरोखे, बरामदे, गार्डन में पक्षियों के लिए पानी रखकर दूसरे को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित, नगर उपाध्यक्ष विरमाराम माली,ओमप्रकाश प्रजापत , तरुण सुंदेशा,राजुगिरि गोस्वामी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।