मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन टीम द्वारा कैंसर की पहचान व जल्द निदान हेतु की जाएगी जांच
बालोतरा, 19 मई। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक, डॉ. सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय समूह, जोधपुर के आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा कैंसर की पहचान व जल्द निदान हेतु मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन टीम द्वारा मोबाईल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन 24 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समदड़ी में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वांकाराम चौधरी ने बताया कि कैंसर की पहचान व जल्द निदान हेतु मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन टीम द्वारा मोबाईल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन 24 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समदड़ी में किया जाएगा। उन्होंने सीएचसी प्रभारी समदड़ी को निर्देश दिए कि 24 मई को प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन के लिए बिजली आपूर्ति सहित स्टॉफ के लिए टेबल, कुर्सी, पानी तथा शिविर में आने वाले आगन्तुकों के बैठने की उचित व्यवस्था तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही समदड़ी क्षेत्र के आस-पास के गांवों में शिविर के आयोजन का प्रचार-प्रसार भी करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन शिविर का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आदेशों में किसी प्रकार की कोताई नहीं बरती जाए। शिविर के आयोजन का प्रभारी अधिकारी डॉ. जगत नारायण स्वामी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समदड़ी (मो.नं. 9460216326) को नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ. सजन पालीवाल, केंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. जयदीप सिंह, ई. एन.टी विशेषज्ञ एवं डॉ. अनामिका स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी। इसके साथ ही सभी केंपो में नर्सिंग कर्मचारी सुशीला चौधरी एवं मधुसुदन मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौधरी ने निर्देश दिए कि मेमोग्राफी की रिर्पोटिंग हेतु संबंधित रेडियोलोजिस्ट विभागीय रोस्टर की पालना करें।
-0-