बाङमेर अप्रैल। राजस्थान का प्राचीन श्री मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेला राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है।
श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला 1852 घोडों 450 ऊंट 55 गौ वंश एवं 165 हाट बाजार से सज कर तैयार है। मेलार्थी सजे बजे ऊंट घोडों एवं हाट बाजार का आनन्द ले रहे है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेलार्थी श्री मल्लीनाथ जी मन्दिर के दर्शन कर मेले को देखने पहुंच रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रामेश्वरी चौधरी ने बताया कि रविवार को मेले में प्रजनन योग्य घोडा एवं मादा घोडी बछेरा-बछेरी की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके साथ शनिवार को रात्रि संध्या कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आत्मा बाङमेर (उप निदेशक कृषि विस्तार बाड़मेर) एवं दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सहयोग से उगमराज दयाराम एंड पार्टी द्वारा कुचामनी ख्याल एवं जगदेव कंकाली नाटक का मंचन किया गया। जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में मेलार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ मेला परिसर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की गई।
*ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित*
श्री मल्लीनाथ पशु मेले में रविवार को प्रजनन योग्य घोड़ों एवं मादा घोड़ों की प्रतियोगिता में 41 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सवाई सिंह के घोड़े जारा ने प्रथम स्थान, अमरदीप दीप सिंह के घोड़े अभिजीत ने द्वितीय स्थान तथा कुरपाल सिंह के घोड़े सिद्धि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बछेरिया अदंत (दूधिया दांत) प्रतियोगिता में 40 बछेरियों ने भाग लिया। जिसमें परम कीर्ति, सुंदरी और कामेश्वरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बछेरे अदंत (दूधिया दांत) प्रतियोगिता में 34 बछेरियों ने भाग लिया। जिसमें परम स्वरूप, बनास, आलम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही रेनबो और पीतल संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।
बछेरिया दो दांत प्रतियोगिता में 07 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें रोशनी, अश्विनी, एलेक्सा और नवाजो ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बछेरे दो दांत प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें मनराज, कमल कांता, नगराज और विश्वराज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की अगली कड़ी में नर घोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महावीर, नवाबजादा, मोरध्वज और पिनाक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बेस्ट एनिमल प्रतियोगिता में परम स्वरूप ने को विजेता घोषित किया गया।
आज इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी रामेश्वरी चौधरी ने बताया कि सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जल प्रदूषण निवारक इकाई (ट्रीटमेंट प्लांट) खेड़ रोड के सहयोग से भोमाराम एंड पार्टी द्वारा मतदाता कार्यक्रम सहित स्वागत गीत (केसरिया बालम पधारो म्हारे देश), रामदेवजी के भजन लोक भजन राजस्थानी लोक नृत्य, मातारानी मटियानी के भजन फायर पर्दा भवाई मटकी करनी माता की चिर्जा मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही सारंगी वादन मूमल झेडर काछबों कुर्जा और लोक नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे।