Food

ताजा खबर

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारम्भ


जिला कलक्टर ने पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण से किया विधिवत शुभारंभ,ग्रामीण संस्कृति के साथ सजा हाट बाजार

बालोतरा। राजस्थान के प्राचीन श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले को लेकर आज भी उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। मेला मैदान में युवाओं के साथ बुजुर्गों की उपस्थिति के साथ सजा हाट बाजार ग्रामीण संस्कृति को रूबरू करा रही है। यह मौका शुक्रवार को श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा के विधिवत उद्घाटन के दौरान देखने को मिला।
विख्यात मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा शुक्रवार को ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने विधि विधान से पूजन कर इसकी शुरुआत की। पशुपालक विभाग की ओर से आयोजित मेला को देखने व खरीदारी के लिए जिले भर से हजारों की संख्या में मेलार्थी पहुंचे। 
शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के पहुंचने पर मार्च पास्ट की सलामी दी गई। साथ ही मेलार्थी डाक बंगले से गाजे बाजे से मेला ध्वज लेकर मेला ध्वजारोहण स्थल पहुंचे। पंडित जोगराज दवे के मंत्रोच्चार पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व मेलार्थियों ने मल्लीनाथ जी के जयकारे लगाए।
 तत्पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मेलार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मल्लीनाथ पशु मेला बालोतरा जिले की पहचान बन गया है। इस ऐतिहासिक धरोहर को हमे सहेज कर रखना है। इस मेले में देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी अपने पशुधन को बेचने और खरीदने के लिए आते है। उन्होंने कहा कि इस बार मेले से होने वाली आय को मेले की आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर खर्च किया जाएगा।
101 मीटर मतदान फड़ का हुआ विमोचन
श्री मल्लीनाथ पशु मेले के विधिवत शुभारंभ पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने मतदान दिवस पर सभी मेलार्थियों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर 101 मीटर मतदान फड़ का विमोचन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला कलक्टर ने किया मेले का अवलोकन
मेले के विधिवत शुभारंभ पश्चात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मेला परिसर में दुकानों का अवलोकन किया तथा पशु पालकों से वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को चौकी पर शिकायतों को दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्योर संस्थान द्वारा लगाई प्रदर्शनी में किसानों को उन्नत खेती की जानकारियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 06 अप्रैल को परियोजना निदेशक आत्मा बाड़मेर (उप निदेशक कृषि विस्तार बाड़मेर) एवं दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सहयोग से उगमराज दयाराम एंड पार्टी द्वारा कुचामनी ख्याल एवं जगदेव कंकाली नाटक का मंचन किया जाएगा। 
इस अवसर पशुपालन विभाग जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मनमोहन नागौरी, मेला अधिकारी राजेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मनीषा, तहसीलदार पचपदरा, बालोतरा विकास अधिकारी, व्याख्याता डॉ. रामेश्वरी चौधरी एवं मेलार्थी उपस्थित रहे।
-