बालोतरा एसपी कार्यालय
के बाहर
धरने पर रविंद्र भाटी, कार्यकर्ताओं से मारपीट के विरोध धरना
बाडमेर-जैसलमेर- बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से एमपी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों के साथ मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज शनिवार को बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। भाटी मांग है कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
बता दे की शुक्रवार को बाडमेर- जैसलमेर- बालोतरा लोकसभा के मतदान के
दौरान दोपहर करीब 3 बजे बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी
रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक आपस में
भिड़ गए थे। जिसके चलते करीब आधे घंटे वोटिंग रुक गई थी। वही भाटी के आरोप है की बायतु
विधानसभा क्षेत्र में मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया। ईवीएम पर
मेरे नाम पर पट्टी लगा दी गई। ताकि मुझे वोट न पड़े। मुझे वोट देने आए प्रवासियों
की गाड़ियां रोकने एव शिव तहसील के कुछ प्रवासी और स्थानीय वोटर्स ने एक्स पर
वीडियो शेयर किया था। वीडियो में बताया गया कि शिव तहसील के गडरा रोड और हरसानी
के वोटर्स की कारें रोकी जा रही हैं। वे पैदल ही वोट देने जा रहे हैं। जिसको लेकर
आज कार्यकर्ताओं के बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
एसपी ऑफिस के सामने जुटे भाटी के समर्थक
बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर दोपहर को रविंद्र सिंह भाटी पहुंचे तो
समर्थकों का हुजुम उमड़ पड़ा। वे एसपी ऑफिस के पास आए। समर्थकों से शांत रहने की
अपील की और वहीं एसपी ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठ गए। वहीं बालोतरा एसपी कार्यालय
के आगे सैकड़ों की संख्या में आरएसी व पुलिस बल भाटी के आने की सुचना से पर तैनात
हो गया है।
मिडिया से बातचीत मे रविंद्र सिंह भाटी ने कहा-कल पूरे बालोतरा जिले
में हर बूथ पर लोगों को परेशान किया गया। निर्दोष कार्यकर्ताओं को परेशान किया
गया। प्रशासन मौन होकर बैठा था। कल कई अप्रिय घटनाएं हुईं, जिसकी एफआईआर हमने अभी बालोतरा थाने के
लिए दी है। मगर अभी तक एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वीडियो आने के बाद
शिनाख्त हो जाती है, उसके बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। द्वेषपूर्ण तरीके से
कार्रवाई की जा रही है। मैं इनसे जवाब मांगने आया हूं। जब तक गिरफ्तारी नहीं हो
जाती रविंद्रसिंह भाटी
यहीं बैठा है। वही निर्दलीय प्रत्याशी भाटी ने समर्थकों से कहा कि वे
बालोतरा-बाड़मेर हाईवे (एनएच 12) को जाम न करें। शांति बनाए रखें और धैर्य रखें।