जसोल(बालोतरा) श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल में चैत्र नवरात्रि पर्व पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के तहत बुधवार को पूर्णाहुति हुई। जिसमें संत महामंडल अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर तथा पंचदशनाम जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दूधेश्वर महादेव मठ गाजियाबाद श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज एवं गणेश पुरी जी महाराज वरिया मठ के पावन सानिध्य में जसोलधाम के समस्त भक्तों की ओर से संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल द्वारा विद्वान आचार्यों एवम् पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजन किया गया।
इस दौरान महंत नारायणगिरी जी महाराज ने कहा कि नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। इनकी पूजा उपासना करने से समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। नवमी के दिन अगर केवल इन्हीं की पूजा कर ली जाए तो व्यक्ति को सम्पूर्ण देवियों की पूजा का फल मिलता है। महंत गणेशपुरी महाराज ने कहा कि माँ जीवन के अंधयारे में प्रकाश भर उत्साहित करती है। माँ की पूजा और भक्ति से कष्टों का हरण होता है। पूर्णाहुति कार्यक्रम के तहत मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन व कन्या भोजन करवाया गया। साथ ही जसोल ग्राम में निकली भव्य रामनवमी शोभायात्रा का गैर नृत्य के साथ संस्थान द्वारा स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की गई। सुबह से ही जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई। श्रद्धालुओं ने मां का पूजन-अर्चन कर मंगलकामना की। मां राणीसा भटियाणीसा के जयकारे तथा घंटा-घड़ियाल व शंख ध्वनि के बीच दिनभर माहौल भक्तिमय बना रहा।