सतरंगी सप्ताह का हुआ शुभारंभ: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली और रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का सन्देश
बालोतरा, 17 अप्रैल। पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का शुभारंभ हुआ।
पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के प्रथम दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में बालोतरा एवं कल्याणपुर विकास अधिकारी तथा समेकित बाल विकास विभाग बालोतरा के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रंगोली बना एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान दिवस पर स्व विवेक से मतदान को प्रोत्साहित किया गया।
उन्होने बताया कि राजकीय कार्यालयों में किये जा रहे पत्राचारों पर मोहर लगाकर और बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता पहचान पर्ची एवं निर्देशिका का वितरण करते हुए मतदान दिवस पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अधिकाधिक संख्या में अपने आस -पड़ोस, रिश्तेदारों एवं साथियों को प्रेरित करने का आहवान किया गया।