जसोल(बालोतरा): श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल की ओर से रामनवमी के शुभ अवसर पर संत महामंडल अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर तथा पंचदशनाम जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् दूधेश्वर महादेव मठ गाजियाबाद श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज, गुरु महाराज गादीपति नृत्य गोपालराम जी गढ़ सिवाना व गणेशपुरी जी महाराज वरिया मठ के पावन सानिध्य में जिले भर के मंदिरों में सेव के प्रसाद का वितरण किया गया।
जसोलधाम के समस्त भक्तों की ओर से संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल द्वारा अभयधाम भीमगोड़ा सिवाना में 171 किलोग्राम, राम मंदिर पचपदरा में 151 किलोग्राम तथा बालोतरा शहर के विभिन्न मंदिरों चोंच मंदिर राम चौक 81 किलोग्राम, रघुनाथजी मंदिर लूणा चौक 81 किलोग्राम, लालजी मंदिर जूना कोट 81 किलोग्राम, श्री महालक्ष्मी मंदिर श्रीमाली चौक 31 किलोग्राम, श्री नर्बदेश्वर महादेव मंदिर श्रीमाली चौक 31 किलोग्राम, जबरनाथ महादेव मंदिर श्रीमाली चौक 15 किलोग्राम, श्री बालाजी मंदिर नयापुरा 31 किलोग्राम, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर 31 किलोग्राम, हनुमान बगीची राम नगर 31 किलोग्राम तथा बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा में 51 किलोग्राम सेव का भोग लगाकर मंदिरों में दर्शनार्थ पधारे भक्तों में वितरण किया गया।
इस दौरान गुरु महाराज नृत्य गोपालराम जी ने कहा कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान धर्मिक कार्यो में हमेशा से अग्रणी रहा है। संस्थान अनेकों सेवा प्रकल्पों को करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। यंहा आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ तो मिलता ही है। लेकिन नवरात्रि के धार्मिक अनुष्ठान के तहत जिले भर के मंदिरों में सेव के प्रसाद वितरण का कार्य किया है। माँ का प्रसाद सभी भक्तों को मिले इसको ध्यान में रखते हुए संस्थान की अनुकरणीय पहल के लिए साधुवाद देता हूं। वहीं संस्थान की ओर से अभयधाम भीमगोड़ा सिवाना एवं श्री राम मंदिर पचपदरा में मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र के नृत्य कलाकारों द्वारा गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।