शाइन टुडे@बालोतरा न्यूज:
बालोतरा जिले में पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के तहत हुई कार्यवाही में सोशल मिडीया पर फेक न्युज एवं भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया
ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना, राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2024 व आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की अपेक्षानुसार प्रभावी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने, बदमाशान को चिन्हित कर पाबन्द करवाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए
धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं गुमानाराम वृताधिकारी वृत बायतु के निकटतम सुपरवीजन में भवरलाल उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फेक न्युज एवं भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर प्रचारित करने वाले शक्स मुकेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दे की 2 अपैल को सोशल मिडिया पर शिव क्षेत्र में चुनावी
सभा के टेन्ट में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने की फेक न्युज प्रसारित की गई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए फेक न्युज प्रसारित करने वाले शख्स मुकेश बांगड़वा पुत्र खेमाराम जाट निवासी हेमजी का तला बायतु को लोकसभा चुनावों के दौरान लागु आदर्श आचार संहिता की पालना नहीं कर बिना प्रमाणित फेक न्युज सोशल मिडिया पर वायरल कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं कानुन व्यवस्था प्रभावित करने का कृत्य करने के कारण गिरफ्तार किया गया।