कोई भी गर्भवती महिला एवं बच्चे टीकाकरण से वंचित नहीं रहे : सीएमएचओ
Shine today बालोतरा, 05 मार्च । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी के द्वारा उप जिला अस्पताल सिवाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर एवं हैल्थ वेलनेस सेन्टर मेली का औचक निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ ने समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और सेक्टर वार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
निरीक्षण दौरान हैल्थ वेलनेस सेन्टर मेली बंद पाया गया, इस पर सम्बंधित बीसीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनीमिक गर्भवती महिलाओं व आरसीएच कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करवाएं। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र की प्रभावी मोनिटरिंग हो। उन्होंने समस्त स्टॉफ को यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने टीकाकरण,कोल्ड चैन पोईन्ट व एम्बुलेंस के बारे में जानकारी ली।
औचक निरीक्षण में ये रहे उपस्थित:
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी समदड़ी डॉ. शिवमंगल नागल ,बीसीएमओ समदड़ी डॉ. जगत नारायण स्वामी, चिकित्सा अधिकारी हेमाराम डोगियाल, बीपीएम नरेश कुमार, नर्सिंग अधिकारी महेंद्र दवे व रोशन माथुर उपस्थित रहे।