समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करें : जिला कलक्टर यादव
बालोतरा, 09 मार्च। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को पंचायत समिति बायतु में जलग्रहण विकास एवं भु-संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 अंतर्गत करवाये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत कोसरिया में चारागाह विकास कार्य, प्रेयर शेड राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामनगर व प्रगतिरत कार्य सार्व. टांका जगदम्बा मंदिर के पास भेरसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग के तकनीकी अधिकारियों को कार्य के तकमीने के मानदंड अनुसार कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद, अधिशाषी अभियंता भारमल राम खाम्बू एवं सरपंच रुगाराम सारण साथ रहें।
बागुंडी स्थित गवाई तालाब का होगा जीर्णोद्धार
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बागुंडी स्थित गवाई तालाब का निरीक्षण किया।पेयजल के परंपरागत स्रोतों का मानव जीवन में अभिन्न स्थान है जिसकी सुरक्षा हमारा नैतिक दायित्व है। यह बात जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने पेयजल के इन परंपरागत स्रोतों को साफ रखने तथा इनके सरंक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इन तालाबों के माध्यम से वर्षा जल का संग्रहण कर इसे पेयजल और सिंचाई के कार्यों में उपयोग लिया जा सकता है।
निरीक्षण दौरान जल ग्रहण विकास एव भू सरंक्षण विभाग के अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि समेत ग्रामीण मौजूद रहे।