समदड़ी (बाड़मेर): बीते दिनों बीजेपी ने प्रदेश संगठन में अलग-अलग नियुक्तियां दी। इसमें प्रवक्ताओं की घोषणा की गई थी। बालोतरा जिले के समदड़ी से डॉ. जोगेंद्र सिंह सिलोर को प्रवक्ता बनाया गया है। प्रवक्ता बनने के बाद पहली बार समदड़ी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ब्राह्मण समाज के लोगों ने सिलोर का स्वागत किया।
दावा किया- 400 सीटें जीतेंगे
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने मीडिया बातचीत में दावा करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से पार सीटें जीतेगे। यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। जोधपुर बाड़मेर लोकसभा प्रत्याशी के विरोध पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा परिवार है। परिवार में छोटी-मोटी बातचीत होती हैं। हम बैठकर उसका निपटारा करेंगे। लेकिन हम जिससे मुकाबला करना चाहते हैं उनके पास खड़े करने के लिए उम्मीदवार नहीं है। हमारा पूरा परिवार एक है और मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ेंगे और 400 से ज्यादा सीट जीतकर बीजेपी की दुबारा सरकार बनाएंगे।
संजीवनी घोटाले पर कानून अपना काम करेगा
प्रवक्ता जोंगेंद्र सिंह सिलोर ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण ही भारतीय जनता पार्टी का मूल उद्देश्य है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। जिस प्रकार पेपर लीक घोटाले में जो लोग सामने आए उनको पकड़-पकड़ जेल में डालने का काम सरकार कर रही है। निश्चित तौर पर संजीवनी घोटाला हो या कोई और घोटालों कानून अपना काम करेगा उसमें किसी प्रकार से पार्टी का हस्तक्षेप नहीं है। जो लोग इन घोटालों में आरोपी है उन पर कानून अपना काम करेगी। उसमें पार्टी का इंटरफेयर नहीं है।