बालोतरा। श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय नि शक्तजन शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक साधु संतों व जनप्रतिनिधियों के आथित्य में किया गया। श्री चम्पालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट व भगन महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से विशाल तीन दिवसीय निशक्तजन शिविर का शुभारंभ स्थानीय लूणी नदी किनारे स्थित महावीर गौशाला में ब्रह्म धाम तीर्थ गादीपति तुलसाराम महाराज, निर्मल कुटीर महंत महामंडलेश्वर निर्मलदास महाराज,गोविन्द रामजी की बगेची समदडी गादीपति नरसिंग दास महाराज के पावन सानिध्य व केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सरसचालक डॉ जी आर भील व ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया के आथित्य में फीता काटकर किया गया।
महामंडलेश्वर निर्मल दास महाराज ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा के प्रकल्पो को लेकर जो ट्रस्ट द्वारा कार्य किया जा रहा है वह अपने आप मे सराहनीय है।आदरणीय पूर्व विधायक स्व चम्पालाल जी बांठिया के साथ मुझे भी काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है वे अपने जीवन भर क्षेत्र के लोगो की सेवा की थी।भीषण अकाल के समय क्षेत्र की गाव गांव ढाणी ढाणी जाकर अन्न वितरण किया करते थे।पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने भी बांठिया की इस कार्य की तरह राज्य में अंत्योदय योजना का शुभारंभ किया था। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि ट्रस्ट सेवा के कार्य मे कार्य रहा है।क्षेत्र के हर गरीब परिवार तक पहुच कर सेवा कर रहा है आयोजित हो रहर शिविर में नि: शक्तजनों को जांच कर उपकरण वितरण की जायेगे वे कितनी दुआएं देगे।पूर्व विधायक बांठिया ने जीवन पर आमजन के बीच रहकर सेवा के पथ पर काम किया।अब उनके नाम पर उनका परिवार सेवा के प्रकल्पों को लेकर कार्य कर रहा है।बाठिया परिवार साधु संतों के सानिध्य में आज कार्य कर रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ जी आर भील ने कहा कि गरीब को नारायण मानकर ट्रस्ट सेवा के कार्य कर रहा है।दिव्यांगजन की सेवा के लिए ट्रस्ट समर्पण भाव से काम कर रहे हैं।पचपदरा विधायक डॉ अरूण चौधरी ने ट्रस्ट के कार्य की प्रशंसा करते हुए पूर्व विधायक स्व चम्पालाल जी बांठिया को नमन किया।भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति महिला प्रकोष्ठ परियोजना अधिकारी भंवर कंवर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट व समिति द्वारा आयोजित शिविर का उद्देश्य है ऐसे लोगों के चेहरे पर खुशी लाना जिन्हें समाज अपने आप से अलग समझता हो उन्होंने कहा कि दिव्यांग महिला पुरुष इस कृत्रिम अंग को लगाकर एक सामान्य जीवन जी सकते हैं।उन्होंने ने कहा कि निःशक्तजनों कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पेर माप लेकर लगाए जायेगे।ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को शिविर में श्रवण यंत्र(कान की मशीन),व्हील चेयर,
बैशाखी,कृत्रिम हाथ ,कृत्रिम पैर, वोकर,ट्राई साइकिल, हाथ छड़ी का नि: शुल्क वितरण किया जाएगा।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया शिविर का अवलोकन:
श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कैलाश चौधरी ने शिविर का अवलोकन कर ट्रस्ट के कार्य की प्रशसा करते हुए बांठिया परिवार को धन्यवाद दिया।उन्होंने ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।उन्होंने ने कहा कि पूर्व विधायक बांठिया ने भीषण अकाल के समय आमजन के साथ दिन रात खड़े रहकर सेवा की थी।आज उनके पद चिन्हों पर ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बाठिया के नेतृत्व में सेवा के कार्य कर रहा है।कोरोना के समय भी ट्रस्ट ने खूब काम किया था।गोवंश में फैली लम्पि बीमारी में भी वेक्सीन का वितरण सहित आवश्यक दवाइयों का भी वितरित की थी।इस दौरान शिविर प्रभारी बाबुलाल भंसाली,सह संयोजक चेलाराम घांची,ट्रस्टी अशोक हुण्डिया, संजय छाजेड, अरूण सालेचा,पुष्पराज चोपडा,रिषब तातेड़,अशोक चौपड़ा , मुकेश जिरावला,गणपत भंडारी सुरत ,अमराराम सुन्देशा,हितेशपटेल,हार्दिक,प्रतिक, मदन तातेड, गोतम मंडोत,लुणचंद बांठिया,भरत,अनिल बांठिया सहित श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अंकित जैन,कृपाल सिंह,गजेन्द्र,प्रकाश चौधरी, आकाश पूरी,चेतन गिरी,भंवर कंवर,हुकमाराम,सरोज कवर ,सुमेरसिंह सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे।