818दिव्यांगों को किए उपकरण वितरण
बालोतरा। श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लूनी नदी किनारे स्थित महावीर गौशाला में आयोजित तीन दिवसीय नि शक्तजन शिविर का समापन किया गया। श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बाठिया ने सभी जनप्रतिनिधियों, ट्रस्ट के सदस्यों सहित महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक जागरूक कार्यकर्ता के सहयोग से ही ऐसे शिविर सफल होते है। उन्होंने दिव्यागों के परिवारजनो का भी आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने ने दिव्यागों को शिविर स्थल पर लेकर आये।बांठिया ने कहा कि शिविर में कोई कारण से जो लाभार्थी नही पहुच पाया है उन्हें आगामी दिनों में पंचायत स्तर पर जाकर उपकरण वितरण किए जायेगे। उन्होंने ने कहा कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के निवेदन पर सोलर या मोटर वाली ट्राई साइकिल प्रदान करने के आव्हान पर आगामी कार्यक्रम में पूरी कोशिश करने रहेगी।उन्होंने ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में 818 निःशक्तजनों को कृतिम हाथ व कृतिम पेर लगाए गए।
श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अंकित जैन ने ट्रस्ट का आभार जताते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया के सेवा कार्यों की प्रशसा की।इस दौरान ट्रस्ट द्वारा सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत बहुमान किया गया।शिविर प्रभारी बाबुलाल भन्साली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान ट्रस्ट के अशोक चौपड़ा, बाबुलाल,मुकेश जीरावल,संजय सालेचा,चेलाराम घांची,ऋषभ तातेड़,अरुण सालेचा,मदन तांतेड़,पुष्पराज चौपड़ा, गौतम मण्डोत,सजय कुमार जैन सहित श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अंकित जैन,कृपाल सिंह,गजेन्द्र,प्रकाश चौधरी, आकाश पूरी,चेतन गिरी,भंवर कंवर, हुकमाराम,सरोज कवर ,सुमेरसिंह सहित अनेको गणमान्य नागरिक मौजूद थे।