आत्म निर्भर बने स्वयं सहायता समूह की महिलाएं: भेवनेश्वर सिंह चौहान
बालोतरा, 11 मार्च। बालोतरा ब्लॉक के सावन क्लस्टर लेवल फेडरेशन पर वर्चुअल प्रधानमंत्री लखपति दीदी संवाद और सम्मान आयोजित हुआ।
इस अवसर पर सावन सीएलएफ की लखपति दीदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया हैं । कार्यक्रम में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि महिलाएं राजीविका समूह में जुड़े और समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोजगार से उत्पाद बनाकर महिलाए अपनी एवं अपने समूह की आजीविका बढ़ा सकती हैं। साथ ही दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित कर सकती हैं ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, राजीविका बालोतरा ब्लॉक परियोजना प्रबंधक बजरंग लाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी नारायण सिंह, एसआरपी शिवगिरी गोस्वामी, पीएमआईएस धनेश बामनिया , एरिया कॉर्डिनेटर शांति, सावन क्लस्टर मैनेजर कविता चौधरी, अध्यक्ष नोजी, और एलआरपी, आरपी, सीसी और राजीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाए उपस्थित रही।