Food

ताजा खबर

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

 अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण


बालोतरा, 02 मार्च। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार के क्रम में शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने पचपदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नियमित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय के क्षतिग्रस्त वोस बेसिन को सही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेबर रूम के फर्श को सही करवाने तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान ओपीडी गैलेरी में एक मरीज के परिजन द्वारा बिस्किट के पेपर यूं ही फेंक देने पर उन्हें समझा कर कूड़ेदान में डलवाया एवं उपस्थित सभी को सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु समाझाईश की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने टीकाकरण कक्ष में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उपस्थित आशा से टीकाकरण की जानकारी लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड एवं प्रयोगशाला में उपस्थित कर्मचारियों को गणवेश में उपस्थिति देने बाबत निर्देशित किया। स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्डो एवं कक्षों में उपलब्ध सामान को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।