Food

ताजा खबर

स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ



SHINE TODAY NEWS

बालोतरा, 02 मार्च। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ने पंचायत समिति बालोतरा की ग्राम पंचायत जसोल में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत साफ-सफाई हेतु ग्राम पंचायत जसोल का भ्रमण किया। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह द्वारा पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवतसिंह जसोल एवं ग्राम पंचायत जसोल के सरपंच श्री ईश्वरसिह के साथ ग्राम पंचायत के सफाई कार्मिक एवं ग्राम पंचायत जसोल के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत को किस प्रकार स्वच्छ की जा सके, उसके बारे में सफाई कार्मिकों एवं ग्रामीणों से विचार विमर्श किया गया। जिला परिषद बालोतरा के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरसिंह द्वारा ग्राम पंचायत को ठोस एवं तरल कचरे से किस प्रकार से मुक्त किया जा सके, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं स्वयं ने जसोल में माजिसा मार्केट से साफ-सफाई की शुरूआत कर जसोल के मुख्य मार्ग तक झाडू लगाकर एवं साफ-सफाई कर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरूआत की गई।




पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवतसिह जसोल एवं ग्राम पंचायत जसोल के सरपंच ईश्वरसिह द्वारा ग्राम पंचायत जसोल के सभी लोगों से अपील भी की गई कि घरों से निकलने वाला कचरे को बाहर नहीं डालकर घर में कचरा पात्र में डालें। जिससे ग्राम पंचायत द्वारा उस कचरे का संग्रहण कर सही जगह निस्तारित किया जा सके।

इस अवसर पर जिला परिषद बालोतरा के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिह ने बताया की यह स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज है एवं यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। इस मुहिम से सभी ग्रामों को सम्पूर्ण तरीके से स्वच्छ बनाया जाएगा। जिसमें सभी ग्रामीणों की भी भागीदारी रहेगी।  इस कार्यक्रम में जिला परिषद बालोतरा से सहायक विकास अधिकारी गणपतसिह, जिला समन्वयक पवन पंवार, पंचायत समिति बालोतरा से सहायक विकास अधिकारी हिगाराम एवं ग्राम पंचायत जसोल के कार्मिक भी मौजूद रहे।