शाइन टुडे @Siwana
सिवाना कस्बे के बालाजी कंप्यूटर सेंटर पर आज शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठोडा के छात्र-छात्राओं ने इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विषय की जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्र पर आकर सूचना प्रोधोगिकी के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की।
इनफॉरमेशन एवं टेक्नोलॉजी की बेसिक जानकारी छात्र-छात्राओं को केंद्र अनुदेशक दीपक मेवाडा ने दी।
कक्षा नवमी एव दसवीं में कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे एव इसकी उपयोगिता विधालय के अनुदेशक जोगेंद्र सोलंकी दी। सेंटर निदेशक हेमंत वैष्णव ने बताया कि आज का युग कंप्यूटर का युग है एव rscit कोर्स के बारे में जानकारी दी गईं.
और सभी विधार्थियों को एव स्टाफगणों का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में सीमा शर्मा, सुशीला मेवाडा व विधालय परिवार के अन्य गुरुजन भी उपस्थिति रहे।