शाइन टुडे@ हुबली न्यूज: चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर से मुलाक़ात कर पिछले दिनों रेलवे के लिए किये गए विकास कार्य जिसमे रेलवे लाइन डबलिंग, विद्युतीकरण सहित अनेक कार्य किये गए है उसके लिए आभार जताया, ज्ञात रहे की महाप्रबंधक संजीव किशोर सेवानिवृत होने वाले है, इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में कर्नाटका चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष, जेडआरयूसीसी एस पी संशीमठ, उपाध्यक्ष संदीप बिदासरिया, कार्यदर्शी रविन्द्र बलिगेर, एडिशनल कार्यदर्शी, जेडआरयूसीसी सदस्य महेन्द्र सिंघी, जेडआरयूसीसी सदस्य प्रसाद कुलकर्णी सहित अन्य उपस्तिथ थे