प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए काश्तकार आगामी 3 में करवाए ई-केवाईसी
Shine today news
सिवाना/बालोतरा: सिवान तहसीलदार रायचंद देवासी ने बताया कि जिला कलक्टर बालोतरा के द्वारा दिये गये निर्देशों पर सिवाना तहसील क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र समस्त काश्तकारों को सूचित किया जाता है कि जिन काश्तकारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लेण्डै सिडींग, ई-केवाईसी एवं बैंक में आधार सिडिंग के कारण किश्तों का भुगतान नही हो पा रहा है वे काश्तकार आगामी तीन दिवस में ई-केवाईसी हेतु ईमित्र केन्द्र पर जाकर, बैंक आधार सिडींग हेतु संबधित बैंक शाखा/बैंक बीसी के पास जाकर आधार सिडींग करवावें तथा लैंड सिडिग हेतु संबधित पटवारी अथवा तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठावें। जिन काश्तकारों द्वारा लैंड सिडींग, ईकेवाईसी तथा बैंक में आधार सिडींग नही करवानें पर अपात्र घोषित किये जानें पर समस्त जिम्मेदारी काश्तकार स्वयं की होगी।