Food

ताजा खबर

नियम विरुद्ध चलने वालों वाहनों पर हुई कार्यवाही 17 बसों व 2 क्रेनों को किया सीज

बालोतरा, 09 मार्च। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हरफूल पंकज के नेतृत्व में जिला परिवहन बालोतरा क्षेत्राधिकार में सड़क सुरक्षा नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 8 व 9 मार्च को 17 बसों व 2 हाड्रो क्रेंन को सीज किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी राजेंद्र मारू ने बताया कि उक्त कार्यवाही में 10 लाख की प्रशमन राशि तथा 12 लाख का टेक्स वसूल किया गया। ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए 6 लाख की प्रशमन राशि वसूल की गई। 
कार्यवाही के दौरान टीम जिला परिवहन अधिकारी जोधपुर टीकूराम पूनड़, सुनील इनकीया, गोकुलराम ढाका शामिल रहे।