राखी: ग्राम पंचायत राखी के जैन न्याति भवन में 14 मार्च गुरुवार को लुकड़ परिवार राखी की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
तरुण कुमार पुत्र आईदानमल, खिमराज लुकड़ परिवार की तरफ से भैरव चैरिटेबल ट्रस्ट बिसलपुर जिला- पाली द्वारा संचालित श्री भैरव आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में जैन न्याति भवन राखी में 14 मार्च गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें ऑपरेशन हेतु भर्ती किए गए मरीजों को अस्पताल द्वारा बस से बिसलपुर आंखों के हॉस्पिटल में ले जाकर मोतियाबिंद व अन्य ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। आवास, भोजन, दवाई व गोगल की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी। एवं बस द्वारा वापस मरीजो को शिविर स्थान पर पहुंचाया जायेगा।