Food

ताजा खबर

सिवाना विधान सभा क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर CM को MLA ने ज्ञापन दिया


सिवाना विधान सभा क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर CM  को MLA ने  ज्ञापन दिया


जोधपुर : मुख्यमंत्री  ने जोधपुर डिविजन स्तर के अधिकारियों  को निर्देश दिया कि सिवाना विधान सभा की पेयजल की समस्या को लेकर विधायक  सिवाना के साथ बैठक करके समस्या के समाधान किया जावे ।जल भवन जोधपुर में मुख्य अभियंता,अतिरिक्त मुख्य अभियंता,अधीक्षण अभियंता ,योजन के मुख्य अभियंता ,पोकरण फलसुंड बायतु बालोतरा सिवाना योजना और उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप योजना के सभी अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा हुई,जिसने समदड़ी क्षेत्र का पानी 25 एम एल डी मिलना चाहिए वो पूरा मिल सके उसको लेकर लाइन पर लगे पूरे अवैध कनेक्शन काटे जावे,ओर अधिकारी मॉनिटरिंग करे,कल से पानी में सुधार किया जावे ,पोकरन फलसुंड सिवाना योजना में पानी लाने को लेकर बहुत बड़ी चर्चा हुई,जिसमे मुठली के पास स्टोरेज बनाने, बूस्टर लगाने को लेकर निर्देश के साथ ही सिवाना के लिए स्टोरेज, सीनधरी के लिए स्टोरेज, ओर पादरू के लिए स्टोरेज बनवानेको लेकर तकमीना बनवाना। अभी वर्तमान समाधान को लेकर पूरा प्रयास किया जावे ,


विधायक सिवाना हमीर सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी भरी बात में बोला पेयजल की व्यवस्था को सुधारा जावे । विधायक सिवाना ने स्थाई समाधान   के लिए अलग से डी पी आर बनवाने की बात रखी जिसमे ,नाचना से सीधा सिवाना यानी नाचना सिवाना सीनधरी के लिए अलग से पाइप लाइन सीधी डालने की योजन बनी जावे क्योंकि सिवाना अंतिम किनारे होने से हमेशा पेयजल की समस्या रहेगी ,इसका समाधान करने को लेकर स्थाई समाधान किया जावे । अधिकारियों को हिदायत दी गई कि भूका भगत सिंह, कालूडी ओर मुठली में बड़े जल स्टोरेज बनाकर समाधान किया जावे ।  विधायक सिवाना ने माननीय मुख्य मंत्री को बिजली और पेयजल को लेकर लिखित में बिंदु वार पत्र दिया और बैठक में चर्चा भी की गई ।