Food

ताजा खबर

ओसवाल न्याति भवन में रजत महोत्सव कार्यक्रम में खाने को लेकर उपजा विवाद बुजुर्ग के साथ मारपीट

रिपोर्ट /महेश नाहटा

सिवाना में रजत जयंती महोत्सव के आयोजन में  अव्यवस्थाएं का सबसे बुरा प्रभाव देखने को मिला, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन के अंतिम दिवस 15 फरवरी को शाम के नवकारसी भोज में आयोजकों की अवयवस्था से उमडी भीड़ एवं रोटी की तवी काउंटर की अपर्याप्त व्यवस्था और रोटी लेने के लिए आपधापी में हमेशा की तरह चौविहार करनें वाले एक धार्मिक वयोवृद्ध व्यक्ति लहूलूहान होकर ज़ख्मि हो गए साथ ही एक युवक को भोजन पांडाल में उपस्थिति कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।


मामले के लेकर बुजुर्ग पीड़ित कालुचन्द कानूंगा पुत्र नथमल उम्र 88 वर्ष जाति ओसवाल निवासी पोल के अन्दर,सिवाना ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया की 15 फरवरी को करीबन 6 बजे मैं खाना खाने ओसवाल न्याति भवन में चल रहे रजत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल था, तथा वहां पर रोटी लेने काउण्टर पर गया तथा मैने वेटर से कहा कि मेरे चौविहार है मुझे जल्दी से रोटी दे दे, तब भरत मुथा का पुत्र जो करीबन 20 - 23 वर्षीय लडका मुझे धक्का मुक्की करने लगा, तब मैने उसे टोका तो उसने मां बहिन की गांलियां बोलने लगा तथा थाली मेरे मुंह पर मारी, जिससे मेरे आंख के उपरी हिस्से में चोटे आयी, जिससे मेरा चश्मा टूट गया, जिस पर मेरा दोहित्रा हर्ष व किशोर रांका मौजूद वरिष्ठ नागरिक बीच बचाव करने आये, जिस पर उस भरत मुथा का लडका किशोर रांका व मेरे दोहित्रा हर्ष पर हमला करने लगा, जिस पर उसका पीछा करने की कोशिश की मगर वो घटनास्थल से भाग गया। घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 341,323 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।