- मेला हमारी संस्कृति, सद्भाव सभ्यता को बनाए हुए : रावल किशनसिंह
- श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारम्भ
- गरीब को नारायण मानकर ट्रस्ट सेवा के कार्य कर रहा है :निर्मल दास महाराज
- अवैध बजरी खनन पर सिवाना- समदड़ी में बड़ी कार्रवाई
- एक रात में 12 चोरियां करने का इल्जाम, अब मिल गई जमानत
- मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, करीब 50 लाख रूपये की डोडा पोस्त को एम्बुलेंस वाहन से जब्तकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
- ग्राम पंचायत मूठली में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने गंभीरता से सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
- युवती के फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
- तस्करी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15 लाख रुपए कीमत की 170 कि.ग्रा. अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट /महेश नाहटा
सिवाना में रजत जयंती महोत्सव के आयोजन में अव्यवस्थाएं का सबसे बुरा प्रभाव देखने को मिला, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन के अंतिम दिवस 15 फरवरी को शाम के नवकारसी भोज में आयोजकों की अवयवस्था से उमडी भीड़ एवं रोटी की तवी काउंटर की अपर्याप्त व्यवस्था और रोटी लेने के लिए आपधापी में हमेशा की तरह चौविहार करनें वाले एक धार्मिक वयोवृद्ध व्यक्ति लहूलूहान होकर ज़ख्मि हो गए साथ ही एक युवक को भोजन पांडाल में उपस्थिति कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।
मामले के लेकर बुजुर्ग पीड़ित कालुचन्द कानूंगा पुत्र नथमल उम्र 88 वर्ष जाति ओसवाल निवासी पोल के अन्दर,सिवाना ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया की 15 फरवरी को करीबन 6 बजे मैं खाना खाने ओसवाल न्याति भवन में चल रहे रजत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल था, तथा वहां पर रोटी लेने काउण्टर पर गया तथा मैने वेटर से कहा कि मेरे चौविहार है मुझे जल्दी से रोटी दे दे, तब भरत मुथा का पुत्र जो करीबन 20 - 23 वर्षीय लडका मुझे धक्का मुक्की करने लगा, तब मैने उसे टोका तो उसने मां बहिन की गांलियां बोलने लगा तथा थाली मेरे मुंह पर मारी, जिससे मेरे आंख के उपरी हिस्से में चोटे आयी, जिससे मेरा चश्मा टूट गया, जिस पर मेरा दोहित्रा हर्ष व किशोर रांका मौजूद वरिष्ठ नागरिक बीच बचाव करने आये, जिस पर उस भरत मुथा का लडका किशोर रांका व मेरे दोहित्रा हर्ष पर हमला करने लगा, जिस पर उसका पीछा करने की कोशिश की मगर वो घटनास्थल से भाग गया। घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 341,323 भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।