Food

ताजा खबर

शिक्षकों को दिया मतदाता एप का प्रशिक्षण




बालोतरा, फरवरी। पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के आदेशानुसार शिक्षकों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरुकता संबंधी एप की जानकारी प्रदान की गई। पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, सहायक समर्पित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जसोल एवं डॉ.रामेश्वरी चौधरी के मार्गदर्शन में शाला आधारित आकलन ट्रेंनिंग स्कूल संख्या 1 में उपस्थित अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सी -विजिल्, केवाईसी, डाइल 1950 एवं वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करने और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान को बनाने के लिए इन सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। जिससे मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाया जा सकें।