हुबली: दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली मुख्यालय के नवनियुक्त अतिरिक्त महाप्रबंधक के.एस. जैन का दक्षिण पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति सदस्य(जेडआरयूसीसी) महेन्द्र सिंघी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधजी मंडल ने मुलाक़ात कर सम्मानित किया व अनेक विषयो पर चर्चा की, इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में स्थानकवासी समाज हुबली के गौरव अध्यक्ष बाबूलाल पारेख, पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य बाबूलाल पालगोता, पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य कांतिलाल बोहरा, पूर्व डीआरयूसीसी प्रकाश कटारिया सहित अन्य उपस्तिथ थे इस दौरान रेलवे अधिकारी अजय जैन भी उपस्तिथ थे।