सिवाना/बाड़मेर: सेवानिवृत डीजीपी व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जांगिड़ के नेतृत्व में थार उत्थान यात्रा का सोमवार को सिवाना विधानसभा क्षेत्र से शुंभारम्भ हुआ। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि थार उत्थान यात्रा के शुंभारम्भ के अवसर पर श्री मां चांपल शक्ति पीठ, भलखाड़ी जागीर (सिणधरी), श्री जेतेश्वर धाम, सिणधरी व सिद्ध श्री ख़ेमा बाबा मंदिर सिणधरी पहुंच कर दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। उसके बाद क्षेत्र के राउमावि सिणधरी चौसिरा के विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनसे संवाद किया। संवाद के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया कि जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा होता है, लेकिन सफलता उन्हीं के हिस्से में आती है, जो अवसर को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। सफल लोगों के कई उदाहरण देते हुए कड़ी मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ने की बात कही तथा बेटियों को अधिकाधिक संख्या में विद्यालय से जोड़ने का आह्वान किया।
इस दौरान संस्थान प्रभारी लक्ष्मण दास सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। ततपश्चात महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय, सिणधरी चौसिरा में बालक-बालिकाओं से अवगत होकर यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों तथा लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सफलता अर्जित करने के बारे में बताते हुए निरंतर अध्ययन, कठिन परिश्रम, अच्छे संस्कार, खेल गतिविधियों में रुचि सहित अनेक विषयों पर बच्चों से बात की। बेटियां भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने में रुचि दिखा रही है, यह एक सकारात्मक पहल है। हमें बेटों के साथ साथ बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना हैं। कार्यक्रम के दौरान महंत श्री तृप्तामानंद गिरी महाराज व प्रधानाचार्य श्रीमती शांति सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। उसके बाद थार उत्थान यात्रा के तहत आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना में वंदना दर्शन कार्यक्रम में भैया- बहनों से संवाद कर बताया कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण सम्भव है, इसलिए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने को प्राथमिकता दी जावे। ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठता व कड़ी मेहनत करनी चाहिए तथा माँ भारती की सेवा में सदैव अग्रसर रहना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज वर्मा, प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार, व्यवस्थापक सतीश कुमार सोनी सहित विद्यालय के भैया- बहिन व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। ततपश्चात श्री बाबा रामदेव मंदिर एवं ध्यान केंद्र की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री रामदेव जी मंदिर, सिवाना में चल रही श्री बाबा रामदेव जी लीलामृत कथा में शामिल होकर युवाचार्य संत श्री अभयदास जी महाराज तख़्तगढ़ द्वारा की जा रही कथा का श्रवण किया। समाधि मंदिर, गढ़ सिवाना पहुंचकर दर्शन किए तथा क्षेत्र की समृद्धि के लिए कामना की। यहां पर पुजारी सत्यनारायण महाराज द्वारा बच्चों को निःशुल्क अध्ययन भी करवाया जा रहा है, जो कि बहुत सराहनीय कार्य है। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि आगामी दिनों में समय समय पर इस यात्रा के कार्यक्रम आयोजित कर महिला शिक्षा, खेल प्रगति एवं युवा विकास के बारे में जानकारी देकर सार्वजनिक समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाने का प्रयास निरंतर किया जाएगा। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि समदड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचकर अयोध्या जाने वाले रामभक्तों से मुलाकात भी की।