रिपोर्ट/ महेश नाहटा
श्री सिवाना जैन इन्फोस संघठन गढ़ सिवाना के चुनाव न्याति भवन के प्रागण में फाउंडर मेंबर झंकार बागरेचा के नेतृत्व में संपन्न हुए जिसमे सर्व सहमति से पुनः एक बार अध्यक्ष अक्षय सुराणा पर सभी ने विश्वास जताया और संगठन कि कमान उनके हाथ में दी और उपाध्यक्ष कनिष् बागरेचा, कोषाध्यक्ष तरुण ओस्तवाल, सचिव लक्की धोका, सह सचिव यश कनूंगा, मंत्री विक्रम भंसाली, महामंत्री लक्ष्य गोलेछा को सर्व समिती से चुना गया। चुनाव में बड़–चढ़कर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमे पवन ओस्तवाल, विशाल चोपड़ा, रमेश भंसाली, विक्रम गोलेछा, रवि जैन, हरीश कवाड़, भावेश गोलेछा आदि कई सदस्यों मौजूद थे।