नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल का प्रधान एवं प.स. सदस्यों ने स्वागत किया
सिवाना: सिवाना पंचायत समिति सभागार में आज सोमवार को साधारण सभा की बैठक प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल रहे। सर्वप्रथम विधायक का प्रधान एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। विकास अधिकारी बाबुसिंह राजपुरोहित द्वारा गत बैठक कार्यवाही का पठन कर सर्वसम्मति से अनुमोदन करवाया गया। बैठक में पंचायत समिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास के विभिन्न मुद्दों पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, जल जीवन मिशन, कृषक अनुदान आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। लोकप्रिय विधायक द्वारा उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि सिवाना से खारा फांटा तक डबल रोड़ सड़क मार्ग की विधानसभा में मांग रखी गई हैं जो शीघ्र स्वीकृत करवा दी जायेंगी। क्षेत्र के अधिकांश सरंपच एवं पं.स. सदस्यों द्वारा ने अवगत कराया कि पंचायतों के पुनर्गठन के कारण महात्मा गांधी नरेगा योजना में व्यक्तिगत निर्माण कार्यों के लिए मुख्य समस्या खातेदार का जॉबकार्ड अन्य पंचायत में हैं जबकि उसकी भूमि अन्य ग्राम पंचायत में आती हैं जिसके कारण कार्य स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं। उपस्थित सदस्यों ने सदन को बताया कि इसका समाधान उच्च स्तर से करवाया जावें।
सरपंच ग्रा.पं. भीमगोडा व महिलावास द्वारा बताया गया कि विद्युत के जर्जर पोल बदले जावें और लोगों द्वारा विभाग में डिमाण्ड भरने के बाद भी कनेक्शन नहीं किये जा रहे हैं। सरपंच ग्रा.पं. देवन्दी ने बताया कि देवड़ा से मवड़ी तक डामर सड़क गारण्टी अवधि में ही बिखर चुकी हैं जिसकी मरम्मत हेतु ठेकेदार को पाबन्द किया जावें। सरपंच रमणिया ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाई के दौरान पंचायत क्षेत्र में खरंजे व सी.सी. रोड़ तोड़ दी गई हैं जिन्हे अभी तक ठेकेदार द्वारा सहीं नहीं करवाया गया हैं।
नवनिर्वाचित विधायक एवं प्रधान महोदय द्वारा उपस्थित सभी विभिागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि क्षेत्र की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर आमजन को शीघ्र राहत प्रदान करावें। प्रधान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जो भी नये कार्य हो रहे हैं वो जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्य की रूपरेखा तैयार कर करवाया जायें। राजस्व विभाग द्वारा लेण्ड सेटलमेंट का कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि इस कार्य को व्यवस्थित करवाने हेतु सहयोग करें।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि औरण भूमि को वन विभाग को सौंपने की कार्यवाही की जा रही हैं। साथ ही सभी सरपंच अपनी-अपनी ग्रामपंचायत से प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवावे कि औरण भूमि को वन विभाग में नहीं सौंपा जावें।
इस बैठक में पंचायत समिति सिवाना के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें। इसके बाद प्रधान महोदय द्वारा सधन्यवाद बैठक का समापन किया गया।