राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 25 फरवरी रविवार को बालोतरा आएंगे।
बालोतरा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष बाबु सिंह राजगुरु से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री 24 फरवरी को शाम जोधपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम जोधपुर में कर 25 फरवरी को सुबह 10 बजे बालोतरा पहुंचेंगे!
बालोतरा में भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर ब्रह्मधाम आसोतरा मंदिर दर्शन के पश्चात तुलसारामजी गुरु प्याऊ आश्रम स्थित श्री खेतेश्वर गुरुकुल विद्यापीठ के कार्यक्रम में शामिल होकर 3 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होकर रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
दवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबु सिंह राजगुरु के नेतृत्व में बालोतरा जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात अराबा,कल्याणपूर, सरवड़ी पचपदरा में कार्यकर्ताओं द्वारा भी शिक्षा मंत्री का स्वागत किया जाएगा।