Food

ताजा खबर

थार उत्थान यात्रा का 19 फरवरी को सिवाना विधानसभा क्षेत्र से शुंभारम्भ


बाड़मेर: सेवानिवृत डीजीपी व भाजपा नेता डॉ. सांगाराम जांगिड के नेतृत्व में शुरू होने वाली थार उत्थान यात्रा को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है तथा पिछले 3 दिन टीमें क्षेत्र में जाकर सर्वे में जुटी हुई है। डाॅ. सांगाराम जांगिड़ ने बताया कि यह थार उत्थान यात्रा एक निश्चित दिनों तक चलने वाली यात्रा नहीं है, बल्कि इस यात्रा के कार्यक्रम अलग-अलग चरणों में तथा अलग-अलग स्थानों पर समय-समय पर आयोजित कर शिक्षा, रोजगार, महिला साक्षरता, प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण सहित स्थानीय मुद्दों पर कार्य करेगी। डाॅ. जांगिड़ ने बताया कि थार उत्थान यात्रा की शुरूआत 19 फरवरी 2024 को बालोतरा जिले के सिवाना विधानसभा से की जायेगी। तत्त्पश्चात अलग-अलग चरणों में यह यात्रा बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा के अन्य गावों में आयोजित की जायेगी। इसको लेकर टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा सिवाना में सर्वे किया जा रहा है तथा महिला शिक्षा, युवा विकास, खेल प्रगति व लोगों की सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है।