लघु उद्योग मंडल समिति की ओर से आयोजित स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी
बालोतरा । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बालोतरा लघु उद्योग मंडल समिति एवं बालोतरा वॉटर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में लघु उद्योग भवन परिसर बालोतरा में आयोजित संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी सहित स्थानीय उद्यमी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बालोतरा में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 18 एमएलडी आरओ प्लांट की सौगात बालोतरा को मिली। इसके साथ ही अन्य औद्योगिक गतिविधियों को लेकर भी स्थानीय उद्यमियों की पैरवी को लेकर हरसंभव प्रयासरत रहा। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी पारदर्शी ढंग से उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।