शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
जसोल: जगजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शनों को लेकर भक्तों की आस्था का सरोबार है। माँ माजीसा के दर्शनों का कोई मोल नही है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माँ के दरबार मे पहुंच अपनी मुराद को अर्पित कर फल पाते है। आज ब्रह्ममुहूर्त में निज मंदिर के कपाट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां की मंगल आरती कर, शीश नवाकर प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। मां की प्रतिमा का गहनों, फूल-मालाओं से व नवीन पोशाक पहनाकर विशेष श्रृंगारित किया गया। दिन निकलने के साथ बालोतरा सहित आसपास के क्षेत्रों एवम् सम्पूर्ण राजस्थान व गुजरात से सैकड़ों श्रद्धालु माजीसा के भजन गाते जयकारे लगाते मंदिर द्वार पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माँ माजीसा के दर्शनों के साथ मंदिर परिसर में स्थित श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी व श्री भैरूजी मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं के द्वारा लगाए गए जयकारों व भजनों से माहौल धर्ममय बन गया। दिनभर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही से यहां मेला-सा माहौल नजर आया। जसोलधाम द्वारा शुरु की गई भोजन प्रसादी (अन्न प्रसादम) व छप्पन भोग लाभ योजना के तहत आज रविवार पौष कृष्ण पक्ष एकादशी को कन्या पूजन, सभी मंदिरों में भोग सहित सभी भक्तों को अन्नपूर्णा प्रसादम करवाने का लाभ श्री आहान नायर सुपुत्र श्री आनंद नायर परिवार जोधपुर हाल निवास मुंबई की ओर से लिया गया। इस शुभ अवसर पर वैदाचार्य दीपक भट्ट, पंडित मनोहरलाल अवस्थी, आनंद नायर, ममता छंगाणी, आहान नायर, सीमा व्यास, अभिषेक चांडा, किशन चांड़ा, सरताज व्यास सहित जसोल मां के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।