एसआईटी के संयुक्त अभियान में अवैध खनन में लिप्त वाहनों को किया गया जब्त
बालोतरा, । राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी से अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्व चलाये जा रहे संयुक्त विशेष अभियान के दौरान जिला कलक्टर के निर्देशन में गठित विशेष जांच दल(एसआईटी) द्वारा सोमवार कोे आकस्मिक चैंकिग के दौरान खनिज मेसेनरी स्टोन के अवैध खनन, निर्गमन में लिप्त 1 एस्केवेटर मशीन, 1 डम्पर व 1 ट्रेक्टर-ट्रोली एवं खनिज बजरी के अवैध खनन में 1 जेसीबी मशीन जब्त कर सम्बंधित पुलिस थाना में 2 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवायी गई।खनिज अभियंता भगवान सिंह भाटी ने बताया कि बाडमेर में निकट ग्राम रूगानाडा, तहसील शिव में खनिज मेसेनरी स्टोन के अवैध खनन में लिप्त 1 एस्केवेटर मशीन को जब्त किया गया व निकट ग्राम बलाई तहसील शिव में अवैध खनन का एक प्रकरण पाए जाने पर पुलिस थाना शिव में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
खनिज मेसेनरी स्टोन के अवैध निर्गमन में लिप्त 1 डम्पर, 1 ट्रेक्टर-ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर की सुपुर्दगी की सुपुर्दगी में दिया गया। जिला बालोतरा में निकट ग्राम डण्डाली तहसील सिणधरी में खनिज बजरी के अवैध खनन में लिप्त 1 जेसीबी मशीन को जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 25/2024 दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध वन, राजस्व, पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।