Food

ताजा खबर

बालोतरा जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

 75 वे गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आयोजित



जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज


बालोतरा, । 75 वें गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने 75 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हम सभी के लिए लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े। उन्होंने महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि उन्ही के अथक प्रयासों से ही हमे अपना संविधान प्राप्त हुआ है। जो भारत देश को विविधताओं के बावजूद एकता के सूत्र में पिरोए हुए हैं।उन्होंने नवगठित बालोतरा जिले को अपने विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सभी विभागों को पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही जिले के विकास को नए पंख लगेंगे।



गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आरएसी फर्स्ट ट्रूप प्रथम बटालियन जोधपुर, आरएसी सेकंड ट्रूप, जिला पुलिस विभाग, एनसीसी, मदर टेरेसा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महर्षि गौतम उच्च माध्यमिक विद्यालय, केजीबी, भगवती बाल निकेतन और मदर टेरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय के दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। इस अवसर पर गायक प्रियंका शर्मा ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। साथ ही स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के द्वारा डंबल्स प्रदर्शन और नवकार विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा लेजियम प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कर चले हम फिदा युगल गीत से शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पिरामिंड प्रदर्शन किया गया। 


समारोह के दौरान विधायक डॉ अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार के परिजनों को सोल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कड़ी में वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, मदर इंडिया सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, डिवाइन किड्स स्कूल, शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, इंद्रप्रस्थ केंब्रिज स्कूल, कोजी किड्स सेकेंडरी स्कूल, नवोदय विद्यालय पचपदरा के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झाकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबलीराम जाट, पुलिस उपअधीक्षक सुभाषचंद, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, सभी जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री व्याख्याता डॉ रामेश्वरी चौधरी एवं सहयोगी अमित दवे द्वारा की गई।